सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट, जानिए 10 ग्राम सोने के रेट

सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट, जानिए 10 ग्राम सोने के रेट

Gold Silver Price Today: शुक्रवार को सोने के भाव में फिर से गिरावट दर्ज की गई। सुबह मार्केट खुलने के बाद सोना 195 रुपये की गिरावट के साथ 46,046 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 46,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह मार्च डिलीवरी वाली चांदी 787 रुपये की गिरावट के साथ 68489 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। इस समय सोना अप्रैल वायदा 9.65 डॉलर की गिरावट (-0.54%) के साथ 1,765.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया।

सोने का आज भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्‍ड के भाव 46,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी का आज भाव

चांदी की कीमतों में शुक्रवार को मामूली कमी दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी वायदा 0.4% गिरकर 68,989 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में कीमती धातु 151 रुपये की बढ़त के साथ 69,159 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

आगे कैसी रहेगी चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट के अनुसार MCX पर सोना 45,800 रुपये के निचले स्तर तक आ सकता है। क्योंकि सोने का कारोबार दुनियाभर में होता है, इसलिए भारत में इसकी कीमत मांग के अलावा अंतरराष्ट्रीय कीमतों और रुपये-डॉलर के एक्सचेंज रेट से भी प्रभावित होती है। वहीं शुक्रवार को डॉलर की कीमत मजबूत होकर 73 रुपये के पार निकल गई। रुपया डॉलर का मुकाबले 67 पैसे कमजोर हो गया और डॉलर की कीमत 73.10 पैसे पहुंच गई।।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password