Gold Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में आज भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आज सोने की कीमत 215 रुपये बढ़ोतरी के साथ ही 49,059 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमत में 1,185 रुपये की तेजी के साथ 64,822 रुपये प्रति किलों पर पहुंच गई है। वहीं स्थानीय सराफा बाजारों में बुधवार को सोने की कीमतों में सिर्फ 295 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
MCX पर सोने का फरवरी वायदा 185 रुपये की मजबूती के साथ 49780 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास कारोबार कर रहा है। अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों के चलते डॉलर इंडेक्स पर दबाव बढ़ा, जिससे कीमती धातुओं की लिवाली तेज हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,854 डालर प्रति औंस (28.35 ग्राम) हो गया, जबकि चांदी 24.72 डालर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही।
गारुवार को सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली थी। वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 230 रुपये चढ़कर 49526 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 1,095 रुपये महंगी होकर 64,265 रुपये प्रति किलो पर खुली।
65-67 हजार पहुंच सकते हैं सोने के दाम
फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार, सोने का भाव लंबी अवधि में 65-67 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने की मांग तीसरी तिमाही में 30 प्रतिशत गिरने के बाद चौथी तिमाही में वापस बढ़ने की संभावना है, क्योंकि इस दौरान आभूषणों की खरीदारी में तेजी आएगी। रिपोर्ट में अनुमान है कि अमेरिकी चुनाव के बाद आने वाले कुछ महीने सोने की कीमत को तय करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे और इस दौरान केंद्रीय बैंकों का रुख, कम ब्याज दर, कोविड-19 महामारी का प्रभाव और अन्य चिंताएं कीमतों को प्रभावित कर सकती हैं, हालांकि सर्राफा के लिए संभावनाएं अच्छी हैं।