Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में फिर गिरावट, सोना 9600 रुपये हुआ सस्ता! फटाफट देखें आज के नए भाव

नई दिल्ली। (भाषा) कमजोर वैश्विक संकेतों से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 57 रुपये की गिरावट दर्शाता 46,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी 270 रुपये की गिरावट के साथ 66,043 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,738 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 25.08 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत घटकर 1,738 डॉलर प्रति औंस रह जाने के बाद सोने में गिरावट का रुख रहा।
बीते हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 44598/10 ग्राम
मंगलवार 45919/10 ग्राम
बुधवार 46362/10 ग्राम
गुरुवार 46838/10 ग्राम
शुक्रवार 46593/10 ग्राम
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 64562/किलो
मंगलवार 65897/किलो
बुधवार 66191/किलो
गुरुवार 67501/किलो
शुक्रवार 66983/किलो
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी लौटने लगी है। सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 46446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था, जबकि गुरुवार को भाव 46411 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। यानी कीमतों में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं था. बीते पूरे हफ्ते की बात करें सर्राफ बाजार में सोमवार को सोना 45259 रुपये पर बिका था, जबकि शुक्रवार को रेट 46446 रुपये थे।