Gold Silver Price Today : आज ज्वैलरी की शॉपिंग करने से पहले चेक कर लें रेट ! 54,800 के लेवल पर पहुंचा सोना, जानें

Gold Silver Price Today : होली के बाद शॉपिंग सोना-चांदी की शॉपिंग करने वालों के लिए वायदा बाजार से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर सोने के दामों में वायदा बाजार में आज हरे निशान के साथ ओपनिंग हुई है। आज सोने में ग्रीन में ट्रेडिंग (Gold Price Today) दिखी है तो वहीं चांदी लुढकी है।
जानिए कितना हुआ सोना -चांदी
आपको बताते चलें कि, आज बाजार में ओपनिंग में गोल्ड 51 रुपये या 0.09% की तेजी के साथ 55,352 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. पिछले सेशन में यह 55,301 रुपये पर बंद हुआ था। इसके अलावा सिल्वर फ्यूचर इस दौरान 321 रुपये या 0.52% की गिरावट के साथ 61,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. कल के कारोबार में इसकी 61,984 रुपये पर क्लोजिंग हुई थी। इसके अलावा बीते दिन यानि की गुरूवार की बात की जाए तो, सोने का भाव (Gold Price Today) 80 रुपये की गिरावट के साथ 55,025 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,105 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 390 रुपये टूटकर 61,955 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है।
जानिए ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव
आपको बताते चलें कि, अंतराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड की कीमतें (Gold Price Today) कमजोर हुई हैं. यूएस गोल्ड 1.70 डॉलर या 0.09% की गिरावट के साथ 1,832.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. इसके अलावा, सिल्वर तो 20 डॉलर के नीचे भी आ गया है।