भोपाल: सोने और चांदी के भाव में नया साल शुरू होते ही काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। वहीं सोमवार को सोना (gold price today) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर करीब 300 रुपये की गिरावट के साथ 48,667 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसके साथ ही चांदी 294 रुपये की तेजी के साथ 63, 937.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।
गौरतलब है कि बीते सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 49,967 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 88 रुपए यानी 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 49,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा पिछले साल अगस्त में 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सोने का भाव अब तक 6,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कॉमेक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.30 डॉलर यानी 1.21 फीसद की तेजी के साथ 24.94 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखी। वहीं हाजिर बाजार में चांदी का भाव 0.47 डॉलर यानी 1.83 फीसद की गिरावट के साथ 24.96 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
बाजार के विश्लेषकों का यह है अनुमान
वहीं बाजार विशेषज्ञ का कहना है कि साल 2021 में सोने के भाव में उछाल की पूरी संभावना है। आभूषण के रूप में सोने की मांग में गिरावट देखी गई है। कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़े लॉजिस्टिक्स से भी सोने की आपूर्ति प्रभावित हुई। कॉमट्रेंज रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज के सीईओ गणनशेखर त्यागराजन ने कहा कि आर्थिक प्रोत्साहन की बदौलत घरेलू बाजार में सोने में निवेश तेज गति से हुआ। कोरोना वैक्सीन व अर्थव्यवस्था की वापसी की खबर के बावजूद निवेश के रूप में सोने की मांग बरकरार है। यह प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद पर आधारित है।