नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 227 रुपये की तेजी के साथ 54,386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,159 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी 1,166 रुपये के उछाल के साथ 67,270 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,798.5 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा जबकि चांदी तेजी के साथ 23.08 डॉलर प्रति औंस हो गई।
इस तरह जान लें भाव
आप अपने मोबाइल से ही सोने का रेट जान सकते है। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का भाव जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी आप देख सकते है।