Gold Silver Price Today: दशहरा के दूसरे दिन सोना-चांदी की कीमतों मे सोना जहां पर तेजी के साथ उछाल पर चल रहा है तो वहीं पर आज 6 अक्टूबर को सर्राफा बाजार में सोना 716 रुपए महंगा होकर 51,792 रुपए पर पहुंच गया है। जिसकी जानकारी हाल ही में सामने आई है।
जानें चांदी की कीमत
आपको बताते चलें कि, सोना के भाव में बढ़त हुई है तो वहीं पर चांदी के दामों मे गिरावट देखी जा रही है जिसमें आज चांदी 140 रुपए सस्ती होकर 60,894 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। जिसकी कीमत शानदार होकर तेजी से बढ़ रही है। आपको बताते चलें, ग्लोबल मार्केट में भी सोना-ंचांदी की कीमतें बढ़ रही है।
सोना हो जाएगा खत्म
आपको बताते चलें कि, बैंकों के वॉल्ट में बीते साल के मुकाबले 10% से भी कम सोना बचा है। जी हां इतने कम सोने के बाद मुंबई के अधिकारी का बयान सामने आया है जिसमें कहा है कि, इन वॉल्ट में बैंकों का कई टन सोना होता है, लेकिन फिलहाल कुछ किलो ही है। इसकी वजह से बीच त्योहारों में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गोल्ड मार्केट भारत में सोने की थोड़ी कमी पैदा हो सकती है। ऐसे में पीक-डिमांड सीजन में खरीदारों को भारी प्रीमियम चुकाना पड़ सकता है। दीवाली के मौके पर सोना खरीदना ग्राहकों के लिए परेशानी वाला होगा। माना जा रहा है कि, त्योहारों में डिमांड बढ़ने से भारत में भी होलसेलर 8-10 डॉलर तक प्रीमियम चुकाकर गोल्ड खरीदेंगे। इससे दिवाली तक सोने में 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक तेजी आ सकती है।