Gold Silver Price Today: शादियों का सीजन जहां पर चल रहा है वही पर आज सोना-चांदी के दामों में भारी गिरावट देखी जा रही है जी हां आज 24 कैरेट सोने का दाम कम हो गया है।
सोना-चांदी के दाम
आपको बताते चलें कि, आज सोने के दाम को लेकर भारतीय वायदा बाजार की बात करें तो 24 कैरेट सोने मे आज 54,481 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करना शुरू किया था. इसके बाद सोना में भारी गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल 11:30 बजे की बात करें तो यह 54,270 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, इसके अलावा आज 15 दिसंबर को चांदी की दामों को लेकर बात करें तो, चांदी आज सुबह मार्केट खुलने के साथ लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा था. यह 68,210 रुपये प्रति किलो के प्राइस पर खिला था. इसके बाद से ही चांदी में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और सुबह 11:30 बजे चांदी 67,946 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट में कितना हुआ दाम
आपको बताते चलें कि, ग्लोबल मार्केट में आज सोना-चांदी के दामों में गिरावट देखी जा रही है जहां पर गुरुवार के दिन सोना का हाजिर भाव में 0.80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह फिलहाल 1,795.05 डॉलर प्रति औंस (Gold International Price) पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो यह भी आज लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. चांदी के प्राइस में आज 1.40 फीसदी गिरावट दर्ज (Silver International Price) की जा रही है और यह फिलहाल यह 23.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।