नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today व्यापार की ताजातरीन खबरों और शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए के दामों को लेकर जानकारी सामने आई है जिसमें आज भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी का दाम हरे निशान के साथ ट्रेंडिग बिजनेस कर रहा है।
जानें आज सोना-चांदी के दाम
आपको बताते चलें कि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव (Gold Price Today) 0.54 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कल सोने का भाव हल्की तेजी के साथ बंद हुआ था. वहीं, चांदी का रेट (Silver price Today) आज एमसीएक्स पर 0.37 फीसदी पर उछल रहा है। आपको बताते चलें कि, बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 285 रुपये मजबूत होकर 53,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने का भाव आज 52,992 रुपये पर खुला था. खुलने के बाद एक बार यह 53,047 रुपये तक गया. कुछ देर बाद यह 53,030 रुपये पर कारोबार करने लगा। चांदी के दाम की बात की जाए तो,चांदी का रेट आज 230 रुपये बढ़कर 61,820 रुपये हो गया है. चांदी का भाव 61,800 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 62,080 रुपये तक चला गया।
ग्लोबल मार्केट में कितना हुआ सोना
आपको बताते चलें कि, ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी के भावों की बात की जाए तो, सोने में आज जहां तेजी है, वहीं चांदी का भाव गिरा है जिसके पिछले दिन के भाव की बात की जाए तो, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी थी. सोने का हाजिर भाव आज 0.26 फीसदी उछलकर 1,774.05 डॉलर प्रति औंस हो गया है तो वहीं पर चांदी का भाव आज 1.82 फीसदी लुढ़ककर 22.53 डॉलर प्रति औंस हुआ है।