सोने की कीमतों में तेज गिरावट, करीब एक माह के निचले स्तर पर पहुंचा भाव

सोने की कीमतों में भारी गिरावट, करीब एक माह के निचले स्तर पर पहुंचा भाव

Gold Silver Price: साल 2021 की शुरूआत से ही सोने-चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। पहले हफ्ते में सोने की कीमतें 50 हजार के पार पहुंच गई थीं, लेकिन लगातार बढ़ेतरी के बाद एक बार फिर सोने के दाम गिरने लगे हैं। भारतीय बाजारों में बुधवार को सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट आई। सोने में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई।

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम के दाम 48,090 तक लुढ़क गए, जबकि मुंबई में यह 48,330 रुपये था। सोमवार को 49,143 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना आज 240 रुपये की गिरावट (Gold Price Fall) के साथ 48,903 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) के स्तर पर खुला।

MCX पर सोने की वायदा कीमत 0.6 फीसदी गिरकर के एक महीने के निचले स्तर के करीब 48,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। वहीं MCX पर चांदी वायदा भी 0.6 फीसदी गिरकर 66,130 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने का दाम

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है। सोना हाजिर 0.3 फीसदी फिलसकर 1,845.30 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं चांदी 25.43 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। हालांकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा कोई बड़ी घोषणा होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन व्यापारी मौद्रिक नीति की नई योजनाओं के बारे में जानने के इच्छुक हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password