Gold Silver Price: सोना 1,130 रुपये टूटा, चांदी 708 रुपये गिरी

Gold Silver Price: सोना 1,130 रुपये टूटा, चांदी 708 रुपये गिरी

Gold Silver Price: सोना 1,130 रुपये टूटा, चांदी 708 रुपये गिरी

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं Gold Silver Price की कीमतों में रातोंरात आई गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 1,130 रुपये टूट कर 45,207 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,337 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 708 रुपये की गिरावट लेकर 60,183 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,891 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त लेकर 1,762 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 22.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मजबूत अमेरिकी खुदरा बिक्री के आंकड़ों के पांच सप्ताह के निचले स्तर पर गिरने के बाद शुक्रवार को भी सोने में कुछ गिरावट आई।’’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (वस्तु अनुसंधान) नवनीत दामनी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में मामूली सुधार देखा गया है। हालांकि डॉलर में तेजी और सकारात्मक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बीच यह एक महीने के निचले स्तर के आसपास बना हुआ है।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article