Gold Silver Price fall Today: इतना सस्ता हो गया है सोना, जानें क्या है 10 ग्राम Gold rates

Gold Silver Price fall Today: त्योहारी सीजन के आते ही सोने के भाव में काफी उतार-चढ़ाव आए, वहीं नवंबर का महीना शुरु होते ही सोने के भाव में तेजी देखने को मिली जिसके बाद अब लगातार दो दिन से सोने का भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। शादियों का सीजन आते ही सोने का भाव गिरने से व्यापारियों में फिर से चिंता बढ़ गई है। हालांकि सोने का भाव गिरने की वजह कोरोना वैक्सीन का आना बताया जा रहा है।
दरअसल, मार्केट में कोरोना वैक्सीन के आने की खबर से शेयर बाजार में तेजी के कारण सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं 10 ग्राम सोने का भाव 50,000 रुपये के मानसिक स्तर से भी नीचे आ गया। आजदेश भर के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 48,805 रुपये रहा। वहीं चांदी का दाम 68 रुपये की गिरावट के साथ 59,636 रुपये पर खुला। वहीं मंगलवार को सोने का भाव 1,329 रुपये गिरा था।
पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49,618 रुपये प्रति 10 ग्राम था। बिकवाली दबाव के कारण चांदी भी 1,588 रुपये की गिरावट के साथ 59,301 रुपये प्रति किलो ग्राम पर आ गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( MCX ) में शुरुआती कारोबार में 0.24% की गिर्वाट रही। 81 रुपए की गिरावट के साथ सोना 48,504 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं चांदी में भी 0.22 फीसदी यानी 131 रुपए की गिरावट रही और यह 59,490 रुपए किलो बिकी। इससे पहले मंगलवार को कोविड वैक्सीन के झटके से सोना 1,165 रुपये टूटा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव हानि के साथ 1,830 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 23.42 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।