Bangladesh: हवाई अड्डे पर जब्त हुआ सोना, तलाशी के दौरान पकड़ा गया नागरिक

हवाई अड्डे पर जब्त हुआ सोना, तलाशी के दौरान एक नागरिक पकड़ा गया, Gold seized at airport in Bangladesh, a civilian caught during search

Bangladesh: हवाई अड्डे पर जब्त हुआ सोना, तलाशी के दौरान पकड़ा गया नागरिक

ढाका। (भाषा) बांग्लादेश (Bangladesh)में सोमवार को शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सरकारी विमानन कंपनी के एक विमान से लगभग 12 लाख डॉलर मूल्य की सोने की 150 ईंट बरामद की है। मीडिया में प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी सामने आई। सीमा शुल्क विभाग में सहायक आयुक्त नूरुन्नहर लिली ने बीडी न्यूज को बताया कि अबू धाबी से लौट रहे विमान बांग्लादेश के विमान बीजी-128 से 17.4 किलोग्राम की सोने की ईंट जब्त की गई है।

अधिकारियों ने (Bangladesh)कहा कि हाल के महीनों में बांग्लादेश में तस्करी कर लाए गए और जब्त किए गए सोने की यह सबसे अधिक मात्रा है। सहायक आयुक्त ने कहा, “हमने 150 ईंट बरामद की है जिनका वजन 17.4 किलोग्राम है। यात्री सीट के ऊपर एसी पैनल की तलाशी करने पर यह सोना मिला।” लिली ने समाचार वेबसाइट को बताया कि सोने की कीमत 12 लाख अमेरिकी डॉलर (10 करोड़ टका) है। उन्होंने कहा कि तस्करों की पकड़ने की कोशिश जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article