Gold Rate Today: महीने के आखिरी दिन सोना-चांदी के रेट में उछाल, जानें 31 अगस्त का ताजा रेट

Gold Rate Today 31 August 2025: 31 अगस्त 2025 को सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखा गया। भोपाल-इंदौर में सोने के भाव में उछाल और चांदी के दाम में तेजी आई। जानें 24K, 22K और 18K गोल्ड के ताजा रेट और एक्सपर्ट की राय।

Gold Rate Today: महीने के आखिरी दिन सोना-चांदी के रेट में उछाल, जानें 31 अगस्त का ताजा रेट

Gold Rate Today 31 August 2025: महीने के आखिरी दिन यानी 31 अगस्त 2025 को सराफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। डॉलर की मजबूती और अमेरिका में नए टैरिफ तनाव का असर गोल्ड-सिल्वर पर भी दिख रहा है। ऐसे समय में जब बाजार में अनिश्चितता बढ़ती है, निवेशक सुरक्षित विकल्प (Safe Haven) के रूप में सोने की ओर रुख करते हैं।

आज भारत में सोने के रेट

बैंकबाजार डॉट कॉम के मुताबिक, सराफा बाजार में 24 कैरट सोना 105100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं 22 कैरट सोने का भाव 96350 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरट सोने का रेट 78840 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है।

भारत के प्रमुख शहरों में 24K और 22K सोने के ताजा रेट इस प्रकार हैं

शहर24K सोना (₹/10 ग्राम)22K सोना (₹/10 ग्राम)
मुंबई10495096200
जयपुर10510096350
लखनऊ10510096350
दिल्ली10510096350
कोलकाता10495096200

मध्यप्रदेश में सोना-चांदी के रेट

ये भी पढ़ें: Rust Removal Tips: बारिश में कैंची, चाकू और चाबियों में जम गई है जंग? आजमाएं ये घरेलू टिप्स, मिनटों में होगा साफ

मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में आज सोने-चांदी के रेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

  • भोपाल:

  • 24K सोना – ₹10,169 प्रति ग्राम
  • 22K सोना – ₹9,685 प्रति ग्राम
  • चांदी – ₹1,34,000 प्रति किलो
  • इंदौर:

  • 24K सोना – ₹10,169 प्रति ग्राम
  • 22K सोना – ₹9,685 प्रति ग्राम
  • चांदी – ₹1,34,000 प्रति किलो

यह पिछले दिन की तुलना में 24K सोने में 157 रुपए प्रति ग्राम और 22K सोने में 150 रुपए प्रति ग्राम की बढ़ोतरी है। चांदी में भी 3,000 रुपए प्रति किलो का उछाल दर्ज किया गया है।

सोने की कीमत पर एक्सपर्ट की राय

अजय केडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सोना एक महीने की ऊंचाई के करीब है। कमजोर अमेरिकी डॉलर और सुरक्षित निवेश की मांग से सोने की कीमतों को सहारा मिला है।

  • सितंबर में फेड की 25 बेसिस प्वाइंट कटौती की संभावना

  • अमेरिकी PCE रिपोर्ट और Q2 GDP पर निवेशकों की नजर

  • शुक्रवार को सोना 3,410 डॉलर प्रति औंस के करीब रहा, जो एक महीने का ऊपरी स्तर है।

हॉलमार्क की जांच कैसे करें?

सोना खरीदते समय हॉलमार्क की जांच जरूर करें।

  • 24 कैरट – 999

  • 22 कैरट – 916

  • 21 कैरट – 875

  • 18 कैरट – 750

ये भी पढ़ें:Air India Flight Fire: दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट AI 2913 के इंजन में लगी आग, पायटल की सूझबूझ,यू-टर्न लेकर दिल्ली लौटी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article