Gold Price Today: तीसरे नवरात्र पर महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव भी बढ़ें, जानें आज का ताजा रेट

Gold Rate Today 24 September 2025: सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रही है। सोना लंबे समय से महंगाई के खिलाफ सुरक्षित निवेश (Safe Investment) माना जाता है।

Gold Price Today: तीसरे नवरात्र पर महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव भी बढ़ें, जानें आज का ताजा रेट

Gold Rate Today 24 September 2025 : सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रही है। सोना लंबे समय से महंगाई के खिलाफ सुरक्षित निवेश (Safe Investment) माना जाता है। निवेशकों की पहली पसंद बनने वाले इस पीले धातु की मांग लगातार बढ़ रही है। नवरात्रि के तीसरे दिन यानी 24 सितंबर 2025 को सोने-चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है।

देश की बुलियन मार्केट में आज सोने के दामों में तेजी रही। ज्यादातर शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,15,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमत 1,40,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

आज का सोने का भाव (24 सितंबर 2025)

प्रमुख शहरों में आज का सोने का रेट

शहर22 कैरेट (₹/10g)24 कैरेट (₹/10g)
दिल्ली1,06,2101,15,850
मुंबई1,06,0001,15,700
अहमदाबाद1,06,0001,15,700
चेन्नई1,06,4101,16,090
कोलकाता1,06,0001,15,700
गुरुग्राम1,06,2101,15,850
लखनऊ1,06,2101,15,850
जयपुर1,06,2101,15,850
पटना1,06,0001,15,700
भुवनेश्वर1,06,0001,15,700
बेंगलुरु1,03,3501,13,080
हैदराबाद1,06,0001,15,700

आज का चांदी का भाव 

शहर10 ग्राम (₹)100 ग्राम (₹)1 किलो (₹)
चेन्नई1,50115,0101,50,100
मुंबई1,40114,0101,40,100
दिल्ली1,40114,0101,40,100
कोलकाता1,40114,0101,40,100
बेंगलुरु1,40114,0101,40,100

नवरात्रि पर सोने में तेजी क्यों?

त्योहारों के मौसम में सोने की मांग हमेशा बढ़ जाती है। नवरात्रि और शादी-ब्याह के सीजन में ज्वैलर्स की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ती है। यही वजह है कि इन दिनों गोल्ड रेट में उतार-चढ़ाव ज्यादा देखने को मिलता है।

कुल मिलाकर, सोना 24 सितंबर को महंगा हुआ है और चांदी भी ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रही है। निवेशकों और ग्राहकों दोनों के लिए यह समय बेहद अहम है, क्योंकि त्योहारों की खरीदारी के साथ-साथ निवेश की दृष्टि से भी सोना-चांदी पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

ये भी पढ़ें : Latest Update 24 September: H-1B वीजा के नियमों को बदलने की तैयारी मोटी सैलरी से होगा चयन, पटना में CWC की बैठक 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article