Gold Rate Today: बीते 24 घंटे में सोने के दाम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस दौरान वायदा बाजार में सोने की कीमत में 1,400 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जिसकी वजह से दाम 74, 700के करीब आ चुकी है।
एक दिन पहले सोने के दाम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे और दाम 76,000 रुपये के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। जानकारों की मानें तो निवेशकों (investors) की ओर मुनाफावसूली (profit booking) की जा रही है।
वहीं चांदी भी 2400 रुपये गिरकर 83900 रुपये प्रति किलो हो गई। कीमतों में तेजी के चलते इन दिनों सराफा संस्थानों (bullion institutions) से ग्राहक नदारद हो गए है और खरीदारी की तुलना में बिकवाली बढ़ गई है।
आपके शहरों में सोने का भाव (प्रति 10 Gram)
दिल्ली: 24K- Rs 74,637/-
22 K- Rs 68,368/-
कोलकाता: 24K- Rs 75,003/-
22 K- Rs 68,703/-
लखनऊ: 24K- Rs 73,979/-
22 K- Rs 67,764/-
मुंबई : 24K- Rs 75,369/-
22 K- Rs 69,038/-
जयपुर: 24K- Rs 74,198/-
22 K- Rs 67,965/-
पटना: 24K- Rs 73,759/-
22 K- Rs 67,563/-
कोच्चि: 24K- Rs 73,979/-
22 K- Rs 67,764/-
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में थी छुट्टी
14 अप्रैल 2024 को MCX यानि Multi Commodity Exchange में कोई कारोबार नहीं हुआ। MCX शनिवार और रविवार को बंद रहता है। 12 अप्रैल को MCX के वायदा कारोबार (Forward trading) में सोना दिन के कारोबार के दौरान 72,828 रुपये प्रति 10 Gram के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
सोने का सबसे ज्यादा कारोबार वाले जून कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1,037 रुपये की तेजी के साथ 72,681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
वैश्विक बाजारों (global markets) में तेजी के रुख के बीच 12 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 1,050 रुपये के उछाल के साथ 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया था।
चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये के उछाल के साथ 86,300 रुपये प्रति किलोग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार, comex में हाजिर सोना 2,388 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी भी तेजी के साथ 28.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
महंगाई के कारण लाइटवेट ज्वेलरी ट्रेंड में
सराफा संस्थानों में इन दिनों फैशनेबल व पारंपरिक गहनों की रेंज के साथ ही लाइटेवट गहनों की भी नई रेंज आई हुई है, customers द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
इसके साथ ही इन दिनों बड़ी बड़ी ज्वेलर्स कंपनियां व सराफा कारोबारी अक्षय तृतीया की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।