रिपोर्ट: दामिनी बंजारे, रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सोने और चांदी की कीमतों ने नया मोड़ ले लिया है। 14 अप्रैल 2025 को सोने का भाव 96,900 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 96,900 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। दिलचस्प बात यह रही कि दोनों की कीमतें एक ही स्तर पर पहुंच गईं, जिससे बाजार में हलचल और निवेशकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजार में हो रही हलचलों और देश में विवाह समारोहों के कारण मांग बढ़ी है। इससे स्थानीय बाजारों में भी तेजी आई है। रायपुर के जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड और पंडरी जैसे प्रमुख सर्राफा बाजारों में आज सुबह से ही खरीदारों की भीड़ देखी गई। लोग भविष्य में और दाम बढ़ने की आशंका के चलते अभी से निवेश करने में जुटे हैं। ज्वेलरी शॉप्स में ग्राहक सबसे ज्यादा 22 कैरेट के गहनों की मांग कर रहे हैं। कुछ लोग चांदी के सिक्के और बर्तन खरीदने भी आ रहे हैं।
सोने में 5400 रुपए की हुई वृद्धि
इस समय छत्तीसगढ़ में शादी व त्यौहारी सीजन है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में सोने चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछल देखा जा रहा है। सोने और चांदी की कीमतों में एक ही हफ्ते में सोने में प्रति 10 ग्राम 5400 रुपए की वृद्धि देखी गई है। जहां अब सोने की कीमत 96900 पर पहुंच गया है। वहीं खास बात यह है कि सोने की तरह ही चांदी की कीमत में 4500 रुपए किलो की गिरावट देखी गई है। जिसके बाद चांदी की भी कीमत 96900 दर्ज की गई है।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दिखा असर
बता दें कि 24 कैरेट सोना उच्चतम स्तर 96900 चांदी 96900 किलो पहुंचा गया है। 22 कैरेट 89150, 20 कैरेट 81400 सोने चांदी की कीमतों में उछाल को लेकर सराफा एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष हरख मालू का कहना हैं कि महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है। ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से जियोलॉजिकल टेंशन बढ़ गई है। साथ ही शादियों का सीज़न शुरू हो गए हैं। साथ ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने से लोग गोल्ड ETF में निवेश बढ़ा रहा है। जिसकी वजह से कीमतों में उछाल देखा जा रहा है।
ग्राहक की दशा में हो रहा परिवर्तन
सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि आने वाले समय में ये एक लाख से ऊपर पहुंच जाएगा चांदी 10 ग्राम सोना बराबर 1 किलोग्राम चांदी खरीदी जा सका हैं। वहां महिला ग्राहक का कहना हैं कि आने वाले समय में महिलाओं को एक सुरक्षित निवेश के रूप में सोना की खरीदी श्रेष्ठ है। वहीं आने वाले दिनों में इसकी कीमत और बढ़ सकती है, ऐसे में खरीदी में ज्यादा राशि देनी पढ़ सकती है। जिसकी वजह से अभी से खरीद लेना ही बेहतर है। वहीं ज्योतिष आचार्य इंगेश्वर के अनुसार उनका कहना हैं ग्राहक की दशा में परिवर्तन होने जा रहा है और ऐसे में आने वाले समय में पीली धातु यानी की सोने की कीमत में बढ़ोतरी होगी।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: रायपुर में धरना दे रही शिक्षिका को बिच्छू ने डंक मारा, 4 महीने से बर्खास्त सहायक टीचर कर रहे हैं प्रदर्शन
सोने-चांदी की कीमतें क्यों बराबर?
आमतौर पर सोना और चांदी की कीमतों में अंतर देखा जाता है, लेकिन आज दोनों का 96,900 रुपए के स्तर पर होना एक दुर्लभ स्थिति है। यह स्थिति मुख्य रूप से चांदी की मांग में आई अचानक तेजी और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के चलते सामने आई है।
क्या आगे भी जारी रहेगा यह ट्रेंड?
बाजार जानकारों के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। यदि वैश्विक स्थिति स्थिर होती है और घरेलू मांग थोड़ी कम होती है, तो इनमें गिरावट संभव है। वहीं, अगर अंतरराष्ट्रीय तनाव और डॉलर में कमजोरी जारी रहती है, तो कीमतें और बढ़ सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: दुर्ग-बिलासपुर संभाग में अगले 3 घंटे में गरज चमक के साथ बारिश, जानें आज कहां कैसा रहेगा तापमान