Advertisment

Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल! सोना 1,100 रुपये महंगा, चांदी 1,300 रुपये उछली, जानें ताजा रेट

Gold Rate Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,100 रुपये बढ़कर 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जानें भोपाल, इंदौर का गोल्ड रेट

author-image
Shashank Kumar
Gold Rate Today

Gold Rate Today

Gold Rate Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,100 रुपये बढ़कर 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसी तरह चांदी भी 1,300 रुपये की तेजी के साथ 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Advertisment

सोने-चांदी के ताजा भाव (28 March 2025) (Today Gold-Silver Current Price)

शहर22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किग्रा)
दिल्ली82,51092,1501,03,000
मुंबई82,36089,8501,01,900
चेन्नई81,36089,8501,02,700
कोलकाता81,36089,8501,02,500
इंदौर83,45091,0301,05,000
भोपाल83,45091,0301,05,000
रायपुर83,400
90,9801,05,000

सोने में तेजी के पीछे कारण (Today Silver Price)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के चलते स्पॉट गोल्ड 3,086.08 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है। वैश्विक मंदी और आर्थिक अनिश्चितता के कारण इन्वेस्टर्स सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं।

Advertisment

इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर में अस्थिरता और गिरावट के चलते सोने की मांग में तेजी आई है। साथ ही, दुनियाभर के केंद्रीय बैंक अपने भंडार में सोने की खरीदारी लगातार बढ़ा रहे हैं, जिससे इसकी कीमतों में और इजाफा हो रहा है। FY25 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमत 23,730 रुपये यानी 35% बढ़ चुकी है। अप्रैल 2024 में 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 92,150 रुपये पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:   DA Hike 2025: केंद्र सरकार ने 2 प्रतिशत तक बढ़ाया का महंगाई भत्ता, इतने करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को होगा फायदा!

चांदी की कीमतों में भी उछाल

चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल देखा गया, जहां यह 1,300 रुपये बढ़कर 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले, 19 मार्च को यह 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर तक पहुंच चुकी थी। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 35.33 डॉलर प्रति औंस हो गई, जिससे इसकी मांग और बढ़ने की संभावना है।

Advertisment

सोने-चांदी के दाम कैसे चेक करें? (How to Check Gold-Silver Rate)

आप मिस्ड कॉल देकर भी गोल्ड और सिल्वर की कीमतें आसानी से जान सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की ताजा कीमतें प्राप्त करने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दें, जिसके बाद आपको एसएमएस के जरिए लेटेस्ट रेट की जानकारी मिल जाएगी।

इसके अलावा, आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी आप सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट चेक कर सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो, अगर वैश्विक बाजार में अस्थिरता बनी रही, तो सोने की कीमत 94,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। चांदी भी 1,05,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को छू सकती है।

ये भी पढ़ें:    चांदी रुकी, सोना भागा, सराफा बाजार में गोल्ड रश, सोना-चांदी के दामों में ये है लेटेस्ट अपडेट

Advertisment
Gold Price Today Gold price hike mcx Gold Sona Chandi Bhav indore gold rate 24K Gold Rate 22K Gold Price Gold Rate Update Gold Market News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें