Gold Price Today : दिवाली से पहले फिर बढ़े सोना-चांदी के दाम, चांदी भी उछली, जानिए आज का ताज़ा रेट

Gold Price Today 15 October 2025: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी जारी है. 24 कैरेट सोना ₹1,26,152 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,78,100 प्रति किलोग्राम पहुंची.

Gold Price Today : दिवाली से पहले फिर बढ़े सोना-चांदी के दाम, चांदी भी उछली, जानिए आज का ताज़ा रेट

Gold Price Today 15 October 2025: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. त्योहारी सीजन और अंतरराष्ट्रीय बाजार की मजबूती के चलते दोनों धातुओं के रेट्स में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, बुधवार सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,26,152 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत ₹1,78,100 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. वहीं दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना पहली बार ₹1,30,000 प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है, जबकि चांदी ₹1,85,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुकी है.

दिल्ली, मुंबई समेत देश के प्रमुख शहरों में आज के सोने-चांदी के रेट

शुद्धतासुबह का रेट
सोना 24 कैरेट₹1,26,152 प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट₹1,25,647 प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट₹1,15,555 प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट₹94,614 प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट₹73,799 प्रति 10 ग्राम
चांदी 999₹1,78,100 प्रति किलोग्राम

धनतेरस से पहले सोने में जोरदार तेजी

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, त्योहारों से पहले ज्वैलर्स और खुदरा ग्राहकों की जबरदस्त खरीदारी के चलते सोना 2,850 रुपये की छलांग के साथ ₹1,30,800 प्रति 10 ग्राम (99.9% शुद्धता) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. 99.5% शुद्धता वाला सोना भी ₹1,30,200 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.

चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

चांदी के दामों में भी तेज उछाल देखने को मिला. दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 6,000 रुपये की बढ़त के साथ ₹1,85,000 प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. पिछला बंद भाव ₹1,79,000 प्रति किलोग्राम था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी का हाल

वैश्विक बाजार में हाजिर सोना दिन में पहले $4,179.71 प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंचा, हालांकि बाद में यह $4,140.34 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं हाजिर चांदी $53.54 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद 1.92% की गिरावट के साथ $51.36 प्रति औंस पर बंद हुई.

ये भी पढ़ें : World Hand Wash Day: जिन चीजों को हम मानते हैं साफ, वही बैक्टीरिया के बड़े हॉटस्पॉट, ये टॉयलेट से भी ज्यादा गंदे

वायदा बाजार में भी नए रिकॉर्ड

सोना वायदा:
MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का भाव ₹2,301 (1.84%) बढ़कर ₹1,26,930 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं फरवरी 2026 की डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट ₹2,450 बढ़कर ₹1,28,220 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए.

चांदी वायदा:
MCX पर दिसंबर में डिलीवरी वाली चांदी ₹8,055 (5.2%) बढ़कर ₹1,62,700 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची. मार्च 2026 की डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट ₹9,257 (6%) चढ़कर ₹1,63,549 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए.

क्यों बढ़ रहे हैं सोना-चांदी के दाम?

मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में बढ़ोतरी के कारण निवेशकों की नजरें फिर से सुरक्षित निवेश यानी गोल्ड और सिल्वर पर टिकी हैं. इसके साथ ही, भारत में त्योहारी और शादी-ब्याह के सीजन से पहले ज्वैलर्स की बड़ी खरीदारी, डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी (₹88.80 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर) और वैश्विक मांग में वृद्धि ये सभी कारण कीमतों को ऊंचा ले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :New Feature Update: ChatGPT में आएगा धमाकेदार फीचर, WhatsApp और Telegram को मिलेगी कड़ी टक्कर, जल्द आएगा सोशल मीडिया ऐप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article