Gold Price Today: भारत में सोने-चांदी के दाम लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर पहली बार 71,000 रुपये के पार निकल गया है.
चांदी में भी शानदार उछाल के बाद 81,000 रुपये से ऊपर के दाम देखे जा रहे हैं और इसमें 1000 रुपये से ज्यादा का उछाल है तो ये 82,000 रुपये के भी बेहद करीब आ चुकी है.
चांदी में कभी भी 82,000 रुपये के लेवल भी पार हो सकते हैं.
आने वाले हैं अगले महीने अक्षय तृतीया
अक्षय तृतीया का पर्व आने वाली 10 मई को है और इससे पहले ही सोने के दाम में जोरदार बढ़त से गहने खरीदने वालों के सामने चिंता है कि इस बार सोने-चांदी के सिक्के या गहने कैसे खरीदे जाएंगे.
दरअसल भारत में अक्षय तृतीया का पर्व काफी शुभ माना जाता है और इस दिन जमकर सोने-चांदी और अन्य वस्तुओं की खरीदारी की जाती है.
इन 5 कारणों से गोल्ड के दाम में इजाफा
फेड दरों में कटौती की उम्मीदें : इंटरनेशनल मार्केट में निवेशकों को काफी फेड से काफी उम्मीदें हैं कि जल्द ही ब्याज दरों में कटौती होगी. फेड अभी भी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. कच्चे तेल के दाम चरम पर पहुंच रहे हैं.
महंगाई आंकड़ें अभी वैसे नहीं है, जिसकी उम्मीद फेड ने लगाई है. लेकिन हालिया जॉब के आंकड़ों ने निवेशकों में उम्मीदें जगाई हैं.
जियो पॉलिटिकल टेंशन : यूक्रेन और रूस के बीच सीजफायर होने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी ओर मीडिल ईस्ट टेंशन में ईरान के उतने से दिक्कतें और ज्यादा बढ़ चुकी है. इजरायल और अमेरिका दोनों की हाई अलर्ट में आ गए हैं.
ऐसे में निवेशकों का रुझान सेफ हैवन असेट्स की ओर आ गया है. जिसकी वजह से गोल्ड की डिमांड बढ़ गई है और कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है.
चीन की ओर ज्यादा खरीदारी : ये बात किसी से छिपी नहीं है कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड इंपोर्टर है. बीते कुछ समय से इकोनॉमी की सुस्ती के कारण चीन की ओर से बाइंग कम देखने को मिल रही थी. अब आंकड़ों में सुधार देखने को मिल रहा है.
उसी तरह से गोल्ड का इंपोर्ट भी चीन की ओर से होने लगा है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी की ओर गोल्ड बाइंग ज्यादा होने के कारण गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिल रही है.
चुनाव से पहले अनिश्चितता : मौजूदा साल में भारत से लेकर अमेरिका तक में आम चुनाव होने वाले हैं. जिनके नतीजों को लेकर निवेशकों में काफी अनिश्चितता है. जिसकी वजह से निवेशकों का झुकाब गोल्ड की ओर चला गया है.
निवेशकों का मानना है कि चुनाव के नतीजे प्रमुख इकोनॉमीज में पलट भी सकते हैं. जिसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा. ऐसे में गोल्ड में निवेश कर सेफ गेम खेलना ज्यादा बेहतर है.
भारतीय रुपए में गिरावट : बीते एक महीने में डॉलर के मुकाबले रुपए में काफी गिरावट देखने को मिली है. बीते एक महीने की बात करें तो डॉलर के मुकाबले रुपए में 0.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
मौजूदा समय में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.35 पर कारोबार कर रहा है. यही वजह से है कि गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिल रही है.