Gold-Silver Price: नवरात्रि के पहले दिन महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी, जानिए आज के ताज़ा रेट

Gold Price Today 22 September: बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि बीच-बीच में इनमें हल्की गिरावट भी देखने को मिलती है।

Gold-Silver Price: नवरात्रि के पहले दिन महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी, जानिए आज के ताज़ा रेट

Gold-Silver Price Today in India: बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि बीच-बीच में इनमें हल्की गिरावट भी देखने को मिलती है। सोमवार 22 सितंबर 2025 से जीएसटी रेट में कटौती लागू हो गई है और साथ ही नवरात्रि का पहला दिन भी है। माना जा रहा है कि इन दोनों कारणों का असर सोना-चांदी की डिमांड और कीमतों पर पड़ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार सुबह तक 24 कैरेट सोना 109,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 1,28,000 रुपये प्रति किलो हो गई।

आज का सोना-चांदी का रेट 

शुद्धताआज सुबह का रेट
सोना 24 कैरेट₹1,09,775 प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट₹1,09,335 प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट₹1,00,554 प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट₹82,331 प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट₹64,218 प्रति 10 ग्राम
चांदी 999₹1,28,000 प्रति किलो

प्रमुख शहरों में सोने का भाव

City18K Gold22K Gold24K Gold
New Delhi₹84,440₹1,03,200₹1,12,580
Mumbai₹83,138₹1,01,613₹1,10,850
Chennai₹82,912₹1,01,337₹1,10,550
Kolkata₹82,560₹1,00,906₹1,10,080
Bangalore₹83,205₹1,01,695₹1,10,940
Hyderabad₹82,800₹1,01,200₹1,10,400

भोपाल में सोना-चांदी का भाव

22 कैरेट सोना
  • आज: ₹1,01,136 प्रति 10 ग्राम
  • कल: ₹1,00,723 प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना
  • आज: ₹1,10,330 प्रति 10 ग्राम
  • कल: ₹1,10,330 प्रति 10 ग्राम

चांदी

  • आज: ₹1,29,950 प्रति किलो
  • कल: ₹1,29,940 प्रति किलो
  • भारत में आज का गोल्ड-सिल्वर रेट
24 कैरेट गोल्ड
  • आज: ₹1,10,420 प्रति 10 ग्राम
  • कल: ₹1,10,410 प्रति 10 ग्राम

चांदी

  • आज: ₹1,30,050 प्रति किलो
  • कल: ₹1,30,040 प्रति किलो

ये भी पढ़ें :  GST Reforms Impact: दिल्ली में दुकानदार बोले – जनता के हित में दूध की कीमत घटाने का फैसला

पिछले दिन का हाल

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सोना (24 कैरेट) ₹800 की बढ़त के साथ ₹1,14,000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना (99.5% शुद्धता) ₹700 चढ़कर ₹1,13,500 प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.18% बढ़कर $3,651.18 प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी ₹500 बढ़कर ₹1,32,000 प्रति किलो पर पहुंच गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 1% चढ़कर $42.16 प्रति औंस रही।

ये भी पढ़ें : Navratri Maa Durga Bhog: शारदीय नवरात्रि आज से, इन चीजों के भोग से प्रसन्न होती हैं मैया, देखें क्या-क्या है शामिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article