Gold Price Today: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 95,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा भाव, अक्षय तृतीया से पहले बढ़ी कीमत

Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, इंदौर में 95,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा भाव Gold Hits Record High in Indore Ahead of Akshaya Tritiya, Touches ₹95,350 per 10 Gram

Gold Price Today 20 april

Gold Price Today 20 april

Gold Price Today: इंदौर के सराफा बाजार में शनिवार को सोने के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सोना 650 रुपये की तेजी के साथ 95,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। यह बढ़त खासतौर पर अक्षय तृतीया से पहले ग्राहकों की तेजी से बढ़ती डिमांड के कारण देखी जा रही है।

चांदी रही स्थिर, भाव 97,000 रुपये प्रति किलो

जहां एक ओर सोना तेजी से ऊपर गया, वहीं चांदी के भाव स्थिर बने रहे। इंदौर में चांदी का रेट 97,000 रुपये प्रति किलो पर कायम रहा।

  • चांदी चौरसा और RTGS: 97,000 रुपये प्रति किलो

  • चांदी टंच: 97,100 रुपये प्रति किलो

  • चांदी सिक्का: 1,100 रुपये प्रति नग

ग्रामीण और शहरी इलाकों में बढ़ी लाइट वेट गहनों की मांग

अक्षय तृतीया जैसे पवित्र पर्व से पहले बाजार में लाइट वेट गोल्ड ज्वेलरी की जबरदस्त मांग देखी जा रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक ग्राहक खरीदी के लिए सराफा बाजारों में उमड़ रहे हैं। लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि ये बजट फ्रेंडली होती है और शादी-विवाह में उपहार के तौर पर दी जाती है।

यह भी पढ़ें- CNG-PNG Price: आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत, CNG-PNG होगी सस्ती! केंद्र सरकार ने गैस आवंटन नीति में किया बड़ा बदलाव

वैश्विक कारणों से भी बढ़े दाम

सोने की कीमतों में यह उछाल केवल लोकल डिमांड की वजह से नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय हालात भी इसकी बड़ी वजह हैं।

  • अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी से ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ा है

  • वैश्विक मंदी की आशंका से निवेशकों का भरोसा सोने में बढ़ा

  • डॉलर के मुकाबले रुपया 4% तक कमजोर हुआ है

इन सभी कारणों से सोने की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी समर्थन मिल रहा है।

उज्जैन में सोने-चांदी का भाव

  • सोना केडबरी: 95,400 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • सोना रवा: 95,300 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • चांदी पाट: 97,200 रुपये प्रति किलो

  • चांदी टंच: 97,100 रुपये प्रति किलो

  • चांदी सिक्का: 1,000 रुपये प्रति नग

गहने खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

गहने खरीदते समय सोने या चांदी के भाव में जीएसटी और मेकिंग चार्ज जुड़ जाते हैं, जिससे कीमतें बढ़ जाती हैं। इसलिए, गहने खरीदने से पहले इन अतिरिक्त खर्चों को ध्यान में रखना जरूरी है।

सोने की खरीदारी में हॉलमार्क का महत्व

अगर आप सोने के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो हॉलमार्क को नजरअंदाज न करें। हॉलमार्क सोने की शुद्धता की सरकारी गारंटी है।

भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है। हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, इसलिए सोना खरीदते समय इसका ध्यान रखना जरूरी है। हॉलमार्क के बिना खरीदे गए सोने में मिलावट हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Stamp Duty: प्रॉपर्टी रजिस्ट्री में ऐसे घटाएं स्टाम्प ड्यूटी खर्च, जानें ये 4 लीगल रास्ते जो आपको दिलाएंगे लाखों की बचत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article