Gold price today: सोने का भाव आज भी 45,000 रुपये के नीचे, जानिए क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट

Gold price today: सोने का भाव आज भी 45,000 रुपये के नीचे, जानिए क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट

Gold price today: सोने का भाव आज भी 45,000 रुपये के नीचे, जानिए क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट

Gold price today: आज सोने-चांदी के (Sone ka bhav) भावों में हल्की तेजी देखी देखने को मिली। लेकिन इसके बावजूद सोने का भाव 45,000 रुपये के नीचे ही बना हुआ है। हफ्ते के पहले दिन सोमवार 15 मार्च को सुबह मार्केट खुलने के साथ सोन के दामों (gold price today) में तेजी देखी गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 71 रुपये की तेजी के साथ सोना 44,821 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसके साथ ही चांदी 98 रुपये की तेजी के साथ 66,942 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना एक साल के निचले स्तर पर 44,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।

घरेलू वायदा बाजार में तेजी कारण इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने-चांदी के भावों में तेजी के आने से है। शुरुआती कारोबार में आज एमसीएक्स (MCX) पर सोने का वायदा 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 44,915 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी 0.6 फीसदी बढ़कर 67,273 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

अपने शहर में 22Ct-24Ct सोने के रेट

मुंबई

22ct सोना : रु. 43880
24ct सोना : रु. 44880

दिल्ली

22ct सोना : रु. 44170
24ct सोना : रु. 48180

चेन्नई

22ct सोना : रु. 42320
24ct सोना : रु. 46170

चंडीगढ़

22ct सोना: रु. 44170
24ct सोना : रु. 48180

जयपुर

22ct सोना : रु. 44170
24ct सोना : रु. 48180

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article