Gold Price Today: आज फिर सस्ता हुआ सोना, उच्चतम स्तर से अब भी 7000 रुपये सस्ता, जानें नए Rates

Gold Price Today: आज फिर सस्ता हुआ सोना, उच्चतम स्तर से अब भी 7000 रुपये सस्ता, जानें नए Rates

Gold Price Today: आज फिर सस्ता हुआ सोना, उच्चतम स्तर से अब भी 7000 रुपये सस्ता, जानें नए Rates

Gold Price Today: सोने के भाव में लगातार तेजी के बाद अब अचानक फिर से गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को सोना 389 रुपये बढ़कर 48,866 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं मंगलवार को बाजारों में आज 10 ग्राम सोने के दाम 52860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। हालांकि इन दिनों इंडियन मार्केट में सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है।

मंगलवार को मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी का सोना वायदा (Gold price today) का भाव 0.03 फीसदी प्रति 10 ग्राम टूटा है। इसके अलावा चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। मार्च का चांदी वायदा भाव भी 0.22 फीसदी प्रति किलोग्राम गिरा है।

शुक्रवार को 2 हाजर रुपये गिरा था सोने का भाव

शुक्रवार को इसमें 2000 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी, आज सोना एक बार फिर सुस्त है। चांदी की कीमतों में भी ठहराव है, दोनों की कीमती मेटल्स में एक बेहद छोटे दायरे में कारोबार होता दिख रहा है। आपको बता दें केंद्र सरकार ने 2 लाख रुपये से ज्यादा सोना खरीदने वालों के लिए आधार और पैन कार्ड जरूरी कर दिया है, जिसके बाद ही दाम गिरने की उम्मीद लगाई जा रही है।

उच्चतम स्तर से अब भी 7000 रुपये सस्ता है सोना

मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज ( MCX) पर सोने का फरवरी वायदा सोमवार को 300 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। हालांकि इसके पहले शुक्रवार को सोने में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सोना 2,000 रुपये से ज्यादा नीचे गिरा था। इसके साथ ही पिछले दो दिनों से सोने के भाव 50 हजार रुपये से नीचे आ चुका है। इसी बात को लेकर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोना उच्चतम स्तर से अब भी 7000 रुपये सस्ता है।

सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही सरकार

आपको बता दें केंद्र सरकार इस समय आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। दसवीं सीरीज के तहत निवेशक 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ने एक ग्राम सोने की कीमत 5104 रुपये रखी है। अगर कोई निवेशक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है और डिजिटल मोड में पेमेंट किया जाता है तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article