Gold Price Today: सोने-चांदी के दाम में फिर आई गिरावट, फटाफट देखें आज के नए भाव

Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार 5वें दिन गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी के दाम में भी गिरावट आई है। जानकारी के मुताबिक सोने की कीमतें एक साल के निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को जून सोना वायदा 0.3% की गिरावट के साथ 44,300 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।
वहीं अगर बात पिछले सात दिनों की जाए तो इसमें पांचवी बार गिरावट दर्ज की गई है और चांदी की कीमतें 0.8% घटकर 62,617 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुकी है।
सोने की नई कीमतें:
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को गोल्ड के भाव 44,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में हाजिर सोना 0.1% लुढ़ककर 1,683.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच चुका है।
चांदी की नई कीमतें:
चांदी की कीमतों में भी बुधवार को कमी देखी गई है। वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 0.8 प्रतिशत घटकर 62,617 रुपये प्रति किलोग्राम पहुचं गई है। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव की बात करें तो 24.01 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
क्या सोने की कीमतों में और आएगी गिरावट
एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमतों का कमजोर होना शायद लंबे समय के लिए ना हो. डॉलर में कमजोरी, बढ़ती मुद्रास्फीति के दबाव और मौद्रिक विस्तार का सोने की कीमत पर सीधा असर पड़ा है।