नई दिल्ली: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) में मामूली गिरावट देखने को मिली। बता दें कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरट 10 ग्राम सोने का भाव 53,030 रुपये है। लेकिन मंगलवार की तुलना में बुधवार के दिन सोना की कीमतों में 137 रुपये की गिरावट रही और सोने का भाव 53, 167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के भाव (Aaj Ka Sone Ka Bhav) में ये उतार-चढ़ाव मुख्य रूप से डॉलर के भाव में उतार-चढ़ाव के कारण देखने को मिला।
खबरों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार से सोने की कीमतों को लेकर कोई खास जानकारी नहीं मिल रही है, सामान्य खबरें हीं आ रही हैं। इस स्थिति को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि आज और आने वाले समय में सोने के भाव में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा।
क्या कहना है विश्लेषक का
कमोडिटीज बाजार के विश्लेषक के मुताबिक बुधवार को सोने की कीमत में 137 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। इसका कारण उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की मजबूती से सोने में गिरावट आई है। वहीं बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 73.52 (अस्थाई) रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( MCX) में अक्टूबर डिलिवरी का सोना 153 रुपये या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 51,922 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 10,814 लॉट के लिये कारोबार हुआ। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना की कीमतों में बढ़त के साथ 1,967.7 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी 27.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर चल रही थी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में 517 रुपये घटकर 70,553 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। मंगलवार को चांदी की कीमत 71,070 रुपये प्रति किलो रही थी।