Gold Price Today : 60 हजार की तरफ बढ़ा सोना, जानें 22 कैरेट का भाव

भोपाल. सोने की कीमतें 59,290 रुपये से बढ़कर 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 74,210 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। नई दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत 54370 और 59310 प्रति 10 ग्राम हो गई. चेन्नई में यह कीमत 53,820 और 58710 रुपये थी। गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार मुंबई में यह दर 54,260 और 55270 रुपये थी।
पिछले हफ्ते सोने-चांदी (Gold Silver Rate Today) की कीमतों में बुलिश मोमेंटम देखा गया। पिछले हफ्ते विदेशी बाजार में सोने में करीब 2.81 फीसदी चांदी में 13.73 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। विदेशी बाजार में सोना 2,077 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को छूने के बाद 2018 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी भी 29.915 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को छूने के बाद 27.54 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। पिछले हफ्ते MCX पर सोने में 1.79 फीसदी चांदी में 14.12 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। MCX पर सोना (Check Latest Gold Rate) 56,191 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद 54,789 रुपये के स्तर पर बंद हुआ चांदी भी 77,949 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद 74,160 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी।