नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतें गिरने के बावजूद घरेलू बाजार में सोने की कीमतें फिर से बढ़ गई हैं। दरअसल, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है।
शुक्रवार को दिल्ली में 10 ग्राम सोने के दाम में 730 रुपये तक बढ़ गए हैं। वहीं एक किलोग्राम चांदी की कीमतों में 1520 रुपये की बढोतरी हुई है।
7 साल बाद हुई थी भारी गिरावट
गौरतलब है कि विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में 7 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि बाद में हल्की रिकवरी की उम्मीद जताई जा रही थी। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह सोनें की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है।
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में गोल्ड फ्यूचर्स 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था, फिर यह बुधवार को 10 फीसदी गिरकर 50 हजार रुपये पर आ गया। जबकि चांदी हफ्ते की शुरुआत में 78,000 रुपये पर पहुंच गया, फिर 22 फीसदी गिरकर 61,000 पर आ गया।