Gold Price Increase: हाजिर मांग से सोना वाायदा कीमतों में तेजी

Gold Price Increase: हाजिर मांग से सोना वाायदा कीमतों में तेजी

Gold Price Increase: हाजिर मांग से सोना वाायदा कीमतों में तेजी

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 77 रुपये की तेजी (Gold Price) के साथ 49,611 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 77 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,611 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,485 लॉट के लिये कारोबार किया गया।

बाजार विश्लेषकों (Market Professionals) ने कहा कि कारोबारियों द्वारा की गई ताजा सौदों की लिवाली से सोना वाायदा कीमतों में तेजी आई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Markets), न्यूयॉर्क में सोना 0.21 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,874.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article