Gold Price Hike: इंदौर में फिर महंगा हुआ सोना, रिकार्ड स्तर पर पहुंची चांदी, खरीदने से पहले जान लें कीमतें

Gold Price Hike: इंदौर के सराफा बाजार में सोने और चांदी के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को सोना केडबरी नकद में 500 रुपए की तेजी के साथ 86,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, आरटीजीएस में यह 86,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी 400 रुपए बढ़कर 95,200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

Gold Price Hike

Gold Price Hike

Gold Price Hike: इंदौर के सराफा बाजार में सोने और चांदी के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को सोना केडबरी नकद में 500 रुपए की तेजी के साथ 86,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, आरटीजीएस में यह 86,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी 400 रुपए बढ़कर 95,200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

फरवरी में इतनी तेजी

फरवरी के पहले 7 दिनों में ही सोने में करीब 2,100 रुपए और चांदी में 1,900 रुपए की तेजी आई है। 31 जनवरी को इंदौर में सोना 83,900 रुपए और चांदी 93,300 रुपए के स्तर पर थी। कीमतों में इस तेजी का प्रमुख कारण इंटरनेशनल मार्केट में जियोपॉलिटिकल तनाव और आर्थिक अनिश्चितता है।

क्या है कारण

इंटरनेशनल बाजार में सोना 2,866 डॉलर प्रति औंस और चांदी 32.29 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियां, गाजा में अमेरिकी हस्तक्षेप की संभावना और ईरान परमाणु समझौते को लेकर नई चिंताएं कीमतों को प्रभावित कर रही हैं। साथ ही, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव से वैश्विक आर्थिक विकास को लेकर चिंताएं बढ़ी हैं।

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है, जिससे आम जनता की ईएमआई में राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, सोने-चांदी के रिकॉर्ड दामों के कारण बाजार में खुदरा ग्राहकों की मांग फिलहाल सुस्त बनी हुई है।

उज्जैन-रतलाम में सोने-चांदी के भाव

शहरसोना (केडबरी)सोना (रवा)चांदी (पाट)चांदी (टंच)सिक्का (1000 रुपए नग)
उज्जैन86,100 रुपए86,000 रुपए95,500 रुपए95,400 रुपए1,000 रुपए
रतलाम86,050 रुपए--95,350 रुपए-

खाद्य तेलों के भाव

तेल का प्रकारभाव (रुपए प्रति 10 किलो)
सोयाबीन तेल (इंदौर)1,260-1,265 रुपए
पाम तेल1,395 रुपए
मूंगफली तेल1,370-1,390 रुपए
सोयाबीन तेल (मुंबई)1,280 रुपए
पाम तेल (मुंबई)1,330 रुपए
कपास्या तेल (इंदौर)1,210 रुपए

दालों के भाव (रुपए प्रति क्विंटल)

दाल का प्रकारभाव (रुपए प्रति क्विंटल)
चना दाल7,750-7,850 रुपए
चना दाल (मीडियम)7,950-8,050 रुपए
चना दाल (बेस्ट)8,150-8,250 रुपए
मसूर दाल7,500-7,600 रुपए
मसूर दाल (बेस्ट)7,700-7,800 रुपए
मूंग दाल9,400-9,500 रुपए
मूंग दाल (बेस्ट)9,700-9,800 रुपए
तुवर दाल8,100-8,200 रुपए
तुवर दाल (मीडियम)9,300-9,400 रुपए
तुवर दाल (बेस्ट)10,700-10,800 रुपए
उड़द दाल8,800-8,900 रुपए
उड़द दाल (बेस्ट)9,100-9,400 रुपए

सूखे मेवों के भाव

मेवा का प्रकारभाव (रुपए प्रति किलो)
मखाना1,060-1,170 रुपए
अखरोट480-650 रुपए
काजू (डब्ल्यू 240)975 रुपए
काजू (डब्ल्यू 320)875-900 रुपए
बादाम (इंडिपेंडेट)725-730 रुपए
बादाम (अमेरिकन)740-760 रुपए
पिस्ता (ईरानी)1,380-1,400 रुपए
पिस्ता (बेस्ट)1,525-1,550 रुपए
किशमिश (कंधारी)350-450 रुपए
किशमिश (बेस्ट)500-550 रुपए
चारोली1,950-2,025 रुपए
मुनक्का350-550 रुपए
अंजीर850-950 रुपए

अन्य उत्पादों के भाव

उत्पाद का प्रकारभाव (रुपए प्रति क्विंटल)
सोयाबीन4,150 रुपए
सरसों (निमाड़ी)5,700-5,750 रुपए
सरसों (एवरेज)5,400-5,500 रुपए
मूंगफली तेल (इंदौर)1,370-1,390 रुपए
कपास्या खली (60 किलो)1,900 रुपए

यह जानकारी इंदौर और आसपास के बाजारों के हालिया भावों पर आधारित है। बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण भाव में परिवर्तन हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Indore Gold-Silver Price: इंदौर सराफा बाजार में गोल्ड-सिल्वर के नए रिकॉर्ड, सोना 85 हजार, चांदी 95 हजार पार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article