Gold Silver Price Today: भारतीय सराफा बाज़ार में आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. सोना की कीमत गिरावट के बाद 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. तो वहीं दूसरी ओर चंडी की कीमत 80 हजार रूपए प्रति किलो से ज्यादा हैं.
नेशनल लेवल पर 999 प्योर (24 कैरट) गोल्ड के 10 ग्राम सोने की कीमत 71, 963 हो गयी है. जबकि 24 कैरट चांदी की कीमत 80047 हो गयी है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की https://ibjarates.com/ के मुताबिक शुद्ध सोने की कीमत 72373 रुपये से घटकर 71963 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। सोना और चांदी दोनों अब अपनी शुद्धता के स्तर के आधार पर सस्ते हैं.
आज क्या हैं सोने चांदी के भाव
995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने का दाम: 71675 रुपये
916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने का दाम: 65918 रुपये
750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) 10 ग्राम सोने का दाम: 53972 रुपये
585 प्योरिटी वाला (14 कैरेट) गोल्ड का दाम: 42098 रुपये
999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का दाम: 80047 रुपये
भारत के प्रमुख शहरों में आज सोने की कीमतें
दिल्लीः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 73,893 रुपये प्रति 10 ग्राम
भोपाल: 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 73,241 रुपये प्रति 10 ग्राम
इंदौर: 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 70,800 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर: 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 72,683 रुपये प्रति 10 ग्राम
बिलासपुर: 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 72,755 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबईः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 73,748 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 72,760 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 74,255 रुपये प्रति 10 ग्राम
बेंगलुरूः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
हैदराबादः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 72,930 रुपये प्रति 10 ग्राम
लखनऊः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 72,880 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुरः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 72,735 रुपये प्रति 10 ग्राम
पटना: 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 73,024 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोच्ची: 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 72,807 रुपये प्रति 10 ग्राम
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट (Rate) जारी नहीं किए जाते हैं। 22 Carat और 18 Carat गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट (retail rate) जानने के लिए 8955664433 पर Missed Call दे सकते हैं।
कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।