नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को Gold Medalist Sumit Antil टोक्यो पैरालंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सुमित अंतिल को बधाई देते हुए कहा कि उनका ऐतिहासिक प्रदर्शन देश के लिए बहुत गर्व का क्षण है। भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल ने सोमवार को यहां पुरुषों की एफ64 स्पर्धा में कई बार विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए भारत को पैरालंपिक में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाकर खेलों में शानदार पदार्पण किया।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘पैरालंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में सुमित अंतिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन देश के लिए बहुत गर्व का क्षण है। स्वर्ण पदक जीतने और नया विश्व रिकॉर्ड बनाने पर बधाई। मंच पर राष्ट्रगान सुनने के लिए हर भारतीय उत्सुक है। आप एक सच्चे चैंपियन हैं।’’ निशानेबाज अवनि लेखरा ने सुबह महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग Gold Medalist Sumit Antil एसएच1 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था।
Sumit Antil's historic performance in javelin throw at the #Paralympics is a moment of great pride for the country. Congratulations on winning the gold and setting a new world record. Every Indian is elated to hear the national anthem at the podium. You're a true champion!
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 30, 2021