Hari Chand Death: गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट हरि चंद का निधन

Hari Chand Death: गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट हरि चंद का निधन Gold medalist athlete Hari Chand passes away vkj

Hari Chand Death: गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट हरि चंद का निधन

Hari Chand Death : ओलंपियन हरि चंद का निधन हो गया है। हरि चंद (Hari Chand Death) एशियाई खेलों में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके है। वह 69 साल के थे। ओलंपियन हरि चंद (Hari Chand Death) अपने करियर के दौरान 1976 और 1980 में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। हरि चंद (Hari Chand Death) ने 1978 के एशियाई खेलों में दो मेडल जीते थे। 1976 में 10 हजार मीटर की दौड़ और 1980 में उन्होंने मैराथन में हिस्सा लिया था।

ओलंपिक हरिचंद्र (Hari Chand Death) पंजाब के होशियारपुर के घोरेवा गांव के रहने वाले थे। 1976 में मॉन्ट्रियल में हुई समर ओलंपिक में उन्होंने (Hari Chand Death) दस हजार मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया था। वह रेस में आठवें नंबर पर आए थे। हरि चंद (Hari Chand Death) का रिकॉर्ड 32 साल बाद सुरेंद्र सिंह ने तोड़ा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article