IGI Airport पर सिल्वर के तार के अंदर मिला सोना ही सोना, 1 करोड़ 41 लाख रुपए का गोल्ड बरामद
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ये वीडियो देख आप चौंक जाएंगे…दरअसल, कस्टम की टीम ने 1 करोड़ 41 लाख रुपए का गोल्ड बरामद किया है…जिसे छुपाकर अलग-अलग ट्रॉली बैग में मेटल के अंदर लाया गया था…कस्टम अधिकारी के मुताबिक, 12 – 13 जनवरी की आधी रात कस्टम की एयर इंटेलीजेंस यूनिट की टीम ने बहरीन से आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे एक भारतीय हवाई यात्री से गोल्ड की एक खेप बरामद की…जब छानबीन की गई तो एक किलो 528 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया, जिसकी कीमत 1 करोड़ 11 लाख 15 हजार 283 बताई जा रही है…वहीं, जबकि दूसरे महिला पैसेंजर की ट्रॉली बैग से 420 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया… उसे चार सिल्वर कलर मेटल के अंदर छुपाकर ट्रॉली बैग में लाया गया था। इसकी कीमत 30 लाख 55 हजार 248 रुपए बताई जा रही है…