Gold- Silver Rate Today: 522 रुपये गिरा सोना, चांदी 1822 रुपये लुढ़की, जानिए- आज क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट

Gold- Silver Rate Today: 522 रुपये गिरा सोना, चांदी 1822 रुपये लुढ़की, जानिए- आज क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट

Gold Price today

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख की वजह (Gold- Silver Rate Today)से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 522 रुपये घटकर 43,887 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी भी 1,822 रुपये की गिररावट दर्शाता 64,805 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। एक दिन पहले भाव 66,627 पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने में गिरावट के अनुरूप दिल्ली बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव में 522 रुपये की गिरावट आई।

बुधवार को 44,589 रुपये था भाव

सोना बुधवार को 44,589 रुपये प्रति दस ग्राम (Gold- Silver Rate Today)के भाव पर बंद हुआ था. चांदी भी एक दिन पहले 67,815 पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बावजूद दिल्ली बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 217 रुपये नीचे आना पिछले दिन में वायदा बाजार में इस धातु के भाव में आई गिरावट से प्रेरित है। अंतरराष्ट्रीय बजाार में सोना गिरावट के साथ 1,696 डालर प्रति औंस तथा चांदी गिरावट के साथ 25.20 डालर प्रति औंस पर चल रही थी। कोविड की वैक्सीन से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ है और वे सोने की ओर से निकल कर दूसरे निवेशों में जोखिम उठाना चाहते हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password