Gold Price Today: सोने की कीमत बढ़ती जा रही है और हाल ही में एक नई ऊंचाई पर पहुंच (gold price today) गई है। चांदी की कीमत में भी उछाल आया. सोने की कीमत एक निश्चित मात्रा से शुरू होती थी और पूरे दिन ऊपर-नीचे होती रहती थी।
पिछले कारोबारी दिवस में सोने की कीमत71,000 के पार हो गई थी. लेकिन अब फिर सोना उछाल के साथ 72,918 प्रति दस ग्राम हो गई है। तो वहीं पिछले कारोबारी दिवस के अनुसार चांदी की कीमत 82,000 रुपये से बढ़कर ₹ 82,100 रुपये हो गई है।
इस प्रकार प्रति दस ग्राम सोने (gold price today) की कीमत में लगभग 1085 रूपए का उछाल आया है. तो वहीँ चांदी की कीमत ₹ 82,100 हो गई है.
#indicative #Retail selling #Rates for #Jewellery
To get these rates on your phone give a missed call on – 8955664433For more details contact: Saurabh +91 9004120120 / 022- 49098950 / 022- 49098960
Follow us on Twitter : https://t.co/lXovVzctug
Follow us on Instagram :… pic.twitter.com/0sG3UaYMZS
— IBJA (@IBJA1919) April 9, 2024
जानिए कुछ शहरों में सोने के दाम
दिल्ली में सोने के दाम 72,918 रुपए और 66,794 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
कोलकाता सोने के दाम 72847 रुपए और 66728 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
लखनऊ में सोने के दाम 72134 रुपए और 66076 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
मुंबई में सोने के दाम 73631 रुपए और 67447 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
जयपुर में सोने के दाम 71, 707 रुपए और 65,945 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
पटना में सोने के दाम 71, 992 रुपए और 65,945 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
कोच्ची में सोने के दाम 71, 992 रुपए और 65,945 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
आने वाले हैं अगले महीने अक्षय तृतीया
अक्षय तृतीया का पर्व आने वाली 10 मई को है और इससे पहले (gold price today) ही सोने के दाम में जोरदार बढ़त से गहने खरीदने वालों के सामने चिंता है कि इस बार सोने-चांदी के सिक्के या गहने कैसे खरीदे जाएंगे.
दरअसल भारत में अक्षय तृतीया का पर्व काफी शुभ माना जाता है और इस दिन जमकर सोने-चांदी और अन्य वस्तुओं की खरीदारी की जाती है.
इन 5 कारणों से गोल्ड के दाम में इजाफा
फेड दरों में कटौती की उम्मीदें : इंटरनेशनल मार्केट में निवेशकों को काफी फेड से काफी उम्मीदें हैं कि जल्द ही ब्याज दरों में कटौती होगी. फेड अभी भी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. कच्चे तेल के दाम चरम पर पहुंच रहे हैं.
महंगाई आंकड़ें अभी वैसे नहीं है, जिसकी उम्मीद फेड ने लगाई है. लेकिन हालिया जॉब के आंकड़ों ने निवेशकों में उम्मीदें जगाई हैं.
जियो पॉलिटिकल टेंशन : यूक्रेन और रूस के बीच सीजफायर होने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी ओर मीडिल ईस्ट टेंशन में ईरान के उतने से दिक्कतें और ज्यादा बढ़ चुकी है. इजरायल और अमेरिका दोनों की हाई अलर्ट में आ गए हैं.
ऐसे में निवेशकों का रुझान सेफ हैवन असेट्स की ओर आ गया है. जिसकी (gold price today) वजह से गोल्ड की डिमांड बढ़ गई है और कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है.
चीन की ओर ज्यादा खरीदारी : ये बात किसी से छिपी नहीं है कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड इंपोर्टर है. बीते कुछ समय से इकोनॉमी की सुस्ती के कारण चीन की ओर से बाइंग कम देखने को मिल रही थी. अब आंकड़ों में सुधार देखने को मिल रहा है.
उसी तरह से गोल्ड का इंपोर्ट भी चीन की ओर से होने लगा है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी की ओर गोल्ड बाइंग ज्यादा होने के कारण गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिल रही है.
चुनाव से पहले अनिश्चितता : मौजूदा साल में भारत से लेकर अमेरिका तक में आम चुनाव होने वाले हैं. जिनके नतीजों को लेकर निवेशकों में काफी अनिश्चितता है. जिसकी वजह से निवेशकों का झुकाब गोल्ड की ओर चला गया है.
निवेशकों का मानना है कि चुनाव के नतीजे प्रमुख इकोनॉमीज में पलट भी सकते हैं. जिसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा. ऐसे में गोल्ड में निवेश कर सेफ गेम खेलना ज्यादा बेहतर है.
भारतीय रुपए में गिरावट : बीते एक महीने में डॉलर के मुकाबले रुपए में काफी गिरावट देखने को मिली है. बीते एक महीने की बात करें तो डॉलर के मुकाबले रुपए में 0.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
मौजूदा समय में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.35 पर कारोबार कर रहा है. यही वजह से है कि गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिल रही है.