कभी 113 रूपये में मिलता था सोना, दादा के जमाने का बिल हो रहा वायरल

कभी 113 रूपये में मिलता था सोना, दादा के जमाने का बिल हो रहा वायरल Gold bill was once available for Rs 113, going viral vkj

कभी 113 रूपये में मिलता था सोना, दादा के जमाने का बिल हो रहा वायरल

Old Gold Bill 1959: आजादी के समय में सोने की कीमत का कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है। आज के जमाने में एक ग्राम की कीमत इतनी ज्यादा है कि उस वक्त के लोग इतने में 100 ग्राम से ज्यादा सोना खरीद सकते थे। इंटरनेट पर सोनार की दुकान का एक पुराना बिल वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उस वक्त सोना किस कीमत पर बिका करता था। यह पर्ची सन 1959 की है, जब सोने की कीमत 113 रुपये हुआ करती थी। इस पर्ची को यदि करीब से देखेंगे तो आप बिल में पुणे का जिक्र देख सकते हैं। पर्ची पर दुकान का नाम भी लिखा हुआ है।

publive-image

दादा के जामने का बिल हो रहा वायरल

सबसे ऊपर मेसर्स वामन निंबाजी अष्टेकर लिखा हुआ है और इसकी तारीख 03 मार्च 1959 लिखी हुई है। यह पर्ची हाथ से लिखी गई है। टैक्स गुरु डॉट इन के मुताबिक, सन 1960 में सोने की कीमत 113 रुपये थी। बिल पर 621 रुपये और 251 रुपये के सोने खरीदने का जिक्र किया गया है। जबकि सोने के साथ शख्स ने चांदी भी खरीदा है। कुल बिल की राशि 909 रुपये लिखी गई है। लोगों ने जैसे ही इस पुराने बिल को देखा तो हैरान रह गए। लोगों को भरोसा भी नहीं हो रहा कि कभी सोना इतना सस्ता हुआ करता था। आज के मुकाबले सोने की कीमत 524 गुना कम हुआ करती थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article