हाइलाइट्स
-
नकद और आरटीजीएस के रेट में अंतर हुआ कम
-
सोना में बढ़ रहा निवेश, लगातार बढ़ रहे भाव
-
ईरान-इजराइल के बीच हुए तनाव का भी असर
MP Gold-Silver Price: मध्य प्रदेश में हर दूसरे-तीसरे दिन के अंतराल में सोना-चांदी के भाव बढ़ रहे हैं। अब सोना 75 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर गया है। यह सोने के भाव का नया शिखर है।
इतना ही नहीं चांदी की भी बाजार में चांदी-चांदी हो रही है। चांदी पर भी 1100 रुपए बढ़े हैं। बाजार में चांदी 83 हजार से ज्यादा रेट में प्रति किलोग्राम बिकी।
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर समते प्रमुख शहरों में सराफा (MP Gold-Silver Price) बाजार में सोना केडबरी नकद में 750 रुपए बढ़ा है। अब सोना 75650 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है।
इसके अलावा नकद व आरटीजीएस के दामों का अंतर भी कम हुआ है।
बढ़ी डिमांड और निवेश
बता दें कि अब सोना (MP Gold-Silver Price) नकद और आरटीजीएस में ज्यादा अंतर नहीं रहा है। आरटीजीएस में सोना 75800 रुपए दाम रहा।
कामेक्स पर सोना तीन डालर उछलकर 2394 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इधर, चांदी में भी छोटे निवेशकों और औद्योगिक क्षेत्रों की खरीदारी के चलते इसके दाम भी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।
ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि इस समय शादी-विवाह के मुहूर्त अधिक होने के कारण सोना-चांदी (MP Gold-Silver Price) की खरीदारी भी अधिक की जा रही है।
बता दें कि इंदौर में चांदी 1100 रुपए बढ़कर 83600 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। जबकि कामेक्स पर चांदी घटकर 28.58 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देख गई।
ईरान-इजराइल तनाव का असर
बता दें कि ईरान और इजराइल के बीच तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। दोनों देशों के बीच तनाव के चलते सोने (MP Gold-Silver Price) की कीमत लगातार बढ़ रही है।
इसके साथ ही बैंकों के लोगों ने सोने में निवेश करना तेज कर दिया है। सोना और डालर सूचकांक अब एक साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं।
वैश्विक हालात का असर भाव पर
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय भू राजनीतिक तनाव एवं अनिश्चित और भारतीय रुपया भी डालर के मुकाबले अपने सबसे न्यूनतम स्तर पर है। इससे भी सोने के भाव में तेजी आ रही है। बुलियन (MP Gold-Silver Price) व्यवसायी ने जानकारी दी है कि वैश्विक हालात को देखते हुए फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की उम्मीद अब कम होती दिख रही है।
ये भी सोने को स्थिरता या मंदी लाने का एक कारण माना जा सकता है। वहीं जब तक ईरान और इजराइल के बीच तनाव रहेगा, तब तक सोना या तो अपने इसी स्तर पर रहेगा या फिर नई ऊंचाइयों को और छुएगा।