Gold Price Today: फिर सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल, फटाफट जानिए क्या हैं आपके शहर में दाम

नई दिल्ली। सोना की चमक एक बार फिर से बढ़ने लगी है। आज 24 कैरेट सोना 99 रुपए महंगा होकर 44,926 रुपए पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी 669 रुपए बढ़कर 67,304 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। शादियों का सीजन के शुरू होने वाला है ऐसे में सोने और चांदी की मांग बढ़ी है।
मार्च की शुरुआत में सोना 43,900 पर आ गया था
5 मार्च को सोना 43,887 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। ऐसे में तक से अब तक सोना करीब 950 रुपए महंगा हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, इस कारण सोने की मांग बढ़ने लगी है।
इस हफ्ते 325 रुपए महंगा हुआ सोना
शुक्रवार, 12 मार्च को जब पिछले हफ्ते का बाजार बंद हुआ था तक सोना 44,601 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा था, जो मंगलवार यानी 16 मार्च को 44,926 रुपए पर आ गया है। यानी इस हफ्ते में सिर्फ 2 दिनों में ही सोना 325 रुपए महंगा हो गया है।
अगस्त 2020 में 56,200 पर पहुंच गया था सोना
अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। हमेशा देखा गया है कि जब भी शेयर बाजार में नुकसान की आशंका हो, डॉलर की तुलना में अन्य मुद्रा कमजोर पड़ने की नौबत हो तो सोने के भाव में उछाल देखा जाता है। लेकिन वैक्सीन आने के बाद सोने के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी और ये 44 हजार के नीचे आ गई थी।