Gold and silver : दिवाली से पहले सोने-चांदी की उछाल ने उड़ाए ग्राहकों के होश! हर रोज रिकॉर्ड हाई

Gold and silver : दिवाली से पहले सोने-चांदी की उछाल ने उड़ाए ग्राहकों के होश!  हर रोज रिकॉर्ड हाई

जबलपुर में सोने और चांदी के दामों ने ग्राहकों के होश उड़ा दिए हैं...दीवाली करीब है... और बाजार में चमक इतनी बढ़ गई है... कि अब हर घर में सिर्फ दीयों की नहीं, सोने–चांदी की कीमतों की भी चर्चा हो रही है...जिस सोने-चांदी को कभी लोग सगाई या शादी-ब्याह के वक्त खरीदते थे... अब उसकी कीमतें आसमान छू रही हैं...क्या वजह है इस रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार की...कितनी और चढ़ सकती है सोने–चांदी की चाल...इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए...हमारे सहयोगी अमित सोनी ने की बातचीत की... गोल्ड–सिल्वर एक्सपर्ट और एनालिस्ट आशीष कोठारी से...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article