Gold Price Today: सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट, सोना खरीदने में न करें देरी, वरना बाद में पड़ेगा 60 हजार के पार

Gold Price Today: सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट, सोना खरीदने में न करें देरी, वरना बाद में पड़ेगा 60 हजार के पार

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में थोड़ा और इजाफा हुआ है। गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार सोने की दर 5,100 रुपये प्रति 100 ग्राम ज्यादा हो गई है, वहीं प्रति 10 ग्राम सोने की दर 510 रुपये बढ़ी, जिसके बाद भारत में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम मूल्य 44,800 रुपये और 100 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 4,48,000 रुपये है, वहीं कल सोने की कीमत 44,290 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। विशेष रूप से, सोने में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि, सोना अभी भी अगस्त के उच्च स्तर 9,000 रुपये से नीचे 56,200 रुपये पर चल रहा है।

24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 49,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई में 45,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चेन्नई में यह 49,200 रुपये।
कोलकाता में यह दर 49,650 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चांदी की कीमत

दिल्ली में 71,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है।
मुंबई में 71,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है।
चेन्नई में 76,100 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है।
कोलकाता में यह दर 71,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है।

क्या अभी आपको सोना खरीदना चाहिए?

मिंट ने कोटक सिक्योरिटीज के हवाले से कहा है कि बॉन्ड मार्केट प्लेयर्स को समझते हुए लगता है कि लंबे समय तक सोने के रेट कम रह सकते हैं, इसकी वजह ये है कि सोने के लिए गति अभी भी सकारात्मक दिख रही है। हालांकि, अमेरिका के इस दिशा में आशावादी होने के रूप में चुनौतियां बनी हुई हैं, इसलिए इसकी कीमतों पर नजर रखना जरूरी है।

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password