गोवा: फोटोज खिंचाने वालों से हो गई थी परेशान तो रशियन गर्ल ने निकाला ये Idea, चल पड़ा बिजनेस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी महिला अपने साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों से 100 रुपये चार्ज कर रही है.सेल्फी की डिमांड को लेकर महिला ने एक पोस्टर बनाया..जिस पर 1 Selfie 100 Rs. लिखा है…जोकि वीडियो में साफ दिख रहा है.इसके बाद लोग खुद ही उनके पास आने लगे और 100-100 रुपये देकर फोटो क्लिक करवाना शुरू कर दिया। अब महिला के इस नए बिजनेस का वीडियो वायरल हो रहा है.