image source- TourismGoa
पणजी। (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) और गोवा (Goa News) पुलिस की अपराध शाखा ने नार्थ गोवा जिले के तीन नाईट क्लबों पर छापेमारी की और मादक पदार्थ रखने के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एनसीबी और अपराध शाखा के दलों ने शुक्रवार रात को ओजरेंट के वागातोर स्थित तीन नाईट क्लबों पर छापा मारा। अधिकारी ने कहा कि इस कार्रवाई में स्वीडन के एक नागरिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Mumbai NCB and Goa Crime Branch have busted a rave party at Vagator, Goa and detained five persons; Charas, Ganja, LSD and other drugs recovered
— ANI (@ANI) March 13, 2021
पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया
एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “आज, हमने वैगेटर, ओजरंट (Goa News) बीच में एक रेव पार्टी में छापा मारा हमने कामर्शियल मात्रा में एलसीडी, हेरोइन, एमडीएमए टैबलेट, चरस और गांजा प्राप्त की।” अधिकारी ने कहा, “गोवा से दो और स्विटजरलैंड के एक व्यक्ति सहित पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।”उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान एलएसडी, मेफेड्रोन, हेरोइन और मारिजुआना, एमडीएमए की गोलियां तथा हशीश जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए गए।