गोवा आईआईटी परिसर परियोजना: झड़प के बाद कस्बे में सुरक्षा बढ़ाई गई

पणजी, सात जनवरी (भाषा) गोवा के शेल-मेलाउली गांव में प्रस्तावित आईआईटी परिसर के विरोध में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को भी निकटवर्ती वालपोई कस्बे में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त बल की मांग की गई है क्योंकि ग्रामीण आईआईटी परिसर के निर्माण के लिए भूमि सीमांकन नहीं करने देने पर अड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि सरकारी आदेश पर भूमि सीमांकन का काम स्थाई रूप से रोक दिया गया था।
उन्होंने कहा,‘‘ सीमांकन का काम किसी भी वक्त शुरू हो सकता है।’’
दरअसल शेल-मेलाउली और गुलेली गांवों में दस लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में आईआईटी गोवा का निर्माण प्रस्तावित है। गांववासी इसका विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि इससे उनकी बेशकीमती जमीनें चली जाएंगी।
बुधवार को शेल-मेलाउली गांव के बाहर वन क्षेत्र में लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ की तितर बितर करने के लिए लाठियां चलाईं।
भाषा शोभना शाहिद
शाहिद