पणजी, 15 जनवरी (भाषा) गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के कोविड-19 वार्ड में काम करने वाले सफाईकर्मियों को उन लोगों में शामिल किया गया है, जिन्हें शनिवार से देशभर में शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान के दौरान गोवा में सबसे पहले टीका लगाया जाएगा।
जीएमसीएच के डीन डॉक्टर शिवानंद बंडेकर ने कहा कि उन्होंने निजी कंपनी द्वारा काम पर रखे गए अस्पताल से संबद्ध 100 सफाईकर्मियों को राज्य में पहले चरण में टीका लगवाने के लिए चुना है।
उन्होंने कहा कि ये सफाईकर्मी जीएमसीएच के कोविड-19 वार्डों में काम करते हैं।
डीन ने कहा, ”इन 100 सफाई कर्मचारियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक संदेश भेजा जाएगा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के कोविड टीकाकरण केन्द्र को इसकी जानकारी देनी होगी।”
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल