Goa Election 2022: आप का सियासी दांव, सत्ता में आए तो बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त सरकार

Goa Election 2022: आप का सियासी दांव, सत्ता में आए तो बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त सरकार Goa Election 2022: Your political bet, if you come to power, you will form a corruption-free government

Politics: सत्ता में आए तो पंजाब में गरीब बच्चों को देंगे अच्छी और निशुल्क शिक्षा - केजरीवाल

पणजी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों Goa Election 2022 में यदि आप सत्ता में आयी तो वह राज्य में ‘‘भ्रष्टाचार मुक्त और ईमानदार’’ सरकार देगी। केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आप की दिल्ली सरकार के पिछले कार्य निष्पादन रिकार्ड के आधार पर यह गारंटी दी गई है जहां उसके ही मंत्री को एक दुकानदार से रिश्वत मांगने के आरोप में पद से हटा दिया गया था।दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मंत्री या विधायक रिश्वत मांगते पाए जाते हैं तो उन्हें दंड से बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने दावा किया, ‘‘'हम गोवा में पहली भ्रष्टाचार मुक्त और ईमानदार सरकार देंगे।’’केजरीवाल ने कहा कि अगर आप गोवा में सत्ता में आती है तो उसकी सरकार घर-घर जाकर सेवाएं मुहैया कराकर छोटे स्तर के भ्रष्टाचार को भी रोकेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले ही दिल्ली में सेवाओं को घर पर मुहैया कराना शुरू कर दिया है। सभी सरकारी सेवाएं आपके दरवाजे पर उपलब्ध होंगी।’’उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी अधिकारी दस्तावेज लेने के लिए आवेदक के आवास पर जाते हैं और इसी तरह की व्यवस्था गोवा में भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘आपके पंचायत के काम से लेकर मुख्यमंत्री से सहायता तक, सब कुछ आपके दरवाजे पर उपलब्ध होगा।’’

आप नेता ने यह भी दावा किया कि यदि उनकी पार्टी गोवा में सत्ता में आती है, तो लोगों को एक महीने के भीतर सरकार के कामकाज के तरीके में भारी बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में औद्योगिक घरानों को व्यवसाय चलाने में भी मदद करेगी। केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार तटीय राज्य को छोड़ चुके उद्योगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करके उन्हें फिर से राज्य में वापस लाने के लिए सुविधा प्रदान करेगी।तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन पर उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ‘‘दौड़ में भी नहीं है।’’

केजरीवाल से जब टीएमसी पर उनकी चुप्पी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘देश में 1,350 पार्टियां हैं, क्या मुझे सभी का जिक्र करना शुरू कर देना चाहिए।’’ केजरीवाल ने कहा कि टीएमसी के पास एक फीसदी वोट हिस्सेदारी भी नहीं है।उन्होंने कहा, ‘‘आप केवल पोस्टरों के आधार पर चुनाव नहीं जीत सकते। आपको काम करने और वोट मांगते समय अपनी उपलब्धि को लोगों तक ले जाने की जरूरत होती है।’’आप ने 2017 में भी गोवा विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन 40 सदस्यीय सदन में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। टीएमसी ने घोषणा की है कि वह गोवा में आगामी चुनावों में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article