गोवा के मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन से आए लोगों को जांच के बाद पृथक-वास में रहने को कहा

पणजी, 25 दिसंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ब्रिटेन से हाल में लौटे लोगों को कोविड-19 की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने बावजूद कुछ समय तक पृथक-वास में रहने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ब्रिटेन से लौटे लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी कर रही है।
उन्होंने बृहस्पतिवार की रात संवाददाताओं से कहा, ‘‘ब्रिटेन से हाल में आए लोगों को जांच करा लेनी चाहिए। आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बावजूद उन्हें कुछ समय तक पृथक-वास में रहना चाहिए और फिर से जांच करानी चाहिए।’’
सावंत ने कहा कि ब्रिटेन से लौटे लोगों के नमूनों को आगे जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेजा जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वायरस के नए स्वरूप का तो कोई मामला नहीं है।
गोवा सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि नौ दिसंबर के बाद से ब्रिटेन से राज्य में आए 979 लोगों की जांच का काम चल रहा है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, ब्रिटेन में सामने आए नए प्रकार का कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैलता है।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा