पणजी। विश्व प्रसिद्ध गोवा कार्निवल 26 फरवरी से शुरू होगा और स्थानीय निकायों के सहयोग से कई क्षेत्रों में पारंपरिक परेड का आयोजन किया जाएगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पणजी के निगम आयुक्त एग्नेलो फर्नांडीस ने कहा कि पहली ‘फ्लोट परेड’ 26 फरवरी को पणजी में होगी, उसके बाद अगले दिन मडगांव में होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्यटन विभाग ने ‘किंग मोमो’ बनने की इच्छा रखने वाले लोगों से आवेदन आमंत्रित किए हैं, जो एक पौराणिक शख्सियत हैं, जो परंपरागत रूप से फ्लोट परेड की शुरुआत करते हैं।
Jio OTT Recharge Plan 2025: Jio ले आया धमाकेदार प्लान, 13 OTT सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा अनलिमिटेड 5G एक्सेस
Jio OTT Recharge Plan 2025: अगर आप एक ऐसा प्रीपेड प्लान चाहते हैं जो न केवल अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा...