Go First: घरेलू विमानन कंपनी सेवाओं का करेगी विस्तार! शुरू होंगी 32 नयी उड़ानें..

Go First: घरेलू विमानन कंपनी सेवाओं का करेगी विस्तार! शुरू होंगी 32 नयी उड़ानें..Go First: Domestic airline to expand services 32 new flights will start..

Go First: घरेलू विमानन कंपनी सेवाओं का करेगी विस्तार! शुरू होंगी 32 नयी उड़ानें..

मुंबई। घरेलू विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने बृहस्पतिवार को अपनी विमान सेवाओं का विस्तार करने की घोषणा की। एयरलाइन अमृतसर, सूरत, देहरादून और एजल सहित नए गंतव्यों के लिए 32 नयी उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ये हवाईअड्डे दिल्ली, मुंबई, श्रीनगर, बेंगलुरु, कोलकाता और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ानों से जुड़ेंगे, जिससे क्षेत्रीय संपर्क बढ़ेगा।

नए गंतव्यों के जुड़ने से गो फर्स्ट की नेटवर्क क्षमता और मजबूत होगी तथा महानगरों एवं टियर-1 शहरों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त विकल्प मिलेंगे। गो फर्स्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने कहा, 'हमें विश्वास है कि इन नए गंतव्यों के जुड़ने से न केवल हमारा नेटवर्क मजबूत होगा, बल्कि यह ग्राहकों को महानगरों और दूसरे प्रमुख शहरों एवं अन्य नगरों से सीधा संपर्क प्रदान करेगा।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article