Go First Cancelled Flights: 19 मई तक कैंसिल रहेगी एयरलाइन की सभी फ्लाइट्स, पहले 12 मई थी घोषणा

आज फिर गो फर्स्ट एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को झटका दिया है। जिसके साथ अब सभी फ्लाइट्स 19 मई तक के लिए कैंसिल हो गई है।

Go First Cancelled Flights: 19 मई तक कैंसिल रहेगी एयरलाइन की सभी फ्लाइट्स, पहले 12 मई थी घोषणा

Go First Cancelled Flights: जैसा कि, इन दिन एयरलाइन गो फर्स्ट ( Go First) अपने दिवालिया दौर से गुजर रही है वहीं पर 12 मई तक कैंसिल की घोषणा के बाद आज फिर एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को झटका दिया है। जिसके साथ अब सभी फ्लाइट्स 19 मई तक के लिए कैंसिल हो गई है।

जानिए एयरलाइन ने क्या दिया बयान

यहां पर खबरों की मानें तो, एयरलाइंस ने कहा है कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमे खेद है यहां पर एयरलाइंस वाडिया ग्रुप की है जिसके कंपनी ने यात्रियों को बताया कि, कैंसिल फ्लाइट पर टिकट का रिफंड पहले जैसे प्रॉसेस के आधार पर मिलेगा। इसके साथ ही कहा कि, परेशानी से जल्द निपटने और परिचालन के समाधान के लिए आवेदन किया है. जल्द ही फ्लाइट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. गो फर्स्ट ने किसी तरह के जानकारी के लिए लिंक https://bit.ly/42ab9la शेयर किया है. कहा कि किसी भी तरह की जानकारी के लिए या समस्या के लिए आप यहां संप​र्क कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा यात्रियों को रिफंड

यहां पर एयरलाइंस के इस प्रकार से फ्लाइट्स कैंसिल करने के फैसले यात्रियों को झटका लगा है जिसमें इससे पहले ही डीजीसीए अपने यात्रियों को पैसा जल्द से जल्द लौटाने की बात कह चुकी है।कंपनी का कहना है कि फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद यात्री रिफंड को लेकर परेशान हैं. इस बीच एयरलाइन ने कहा है कि हम यात्रियों की परेशानी को समझ रहे हैं. हम भविष्य में बेहतर उड़ान का भरोसा देते हैं. यात्रियों को रिफंड का पूरा पैसा खाते में भेज दिया जाएगा।

Image

कंपनी की कैसी है हालत

 यहां पर कंपनी की स्थिति बताते चले कि, यहां पर 2005 में  वाडिया ग्रुप द्वारा गो फर्स्ट एयरलाइन को शुरू किया गया था जिसे एक तौर पर सस्ती हवाई सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख विमानन कंपनियों में से एक माना जाता है। इसने एनसीएलटी के पास दिवालिया आवेदन भी दायर किया था. कंपनी ने बताया कि वह फिलहाल Cash and Carry मोड यानी पेमेंट के बाद ही फ्लाइट संचालन कर पा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article